Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Pages

21 Jun 2012

एक तेंदुआ खुद ही मुसीबत में

जलपाईगुरी : सिलीगुरी महकमा के फांसीदेवा प्रखंड अंतर्गत हांसखोआ चाय बागान में बुधवार सुबह आ धमका एक तेंदुआ खुद ही मुसीबत में फंस गया। मगर, शुक्र है कि वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उसे इस मुसीबत से छुटकारा दिलाया।

दरअसल, जंगल से निकल कर घूमते-घूमते एक तेंदुआ हांसखोआ चाय बागान इलाके में आ पहुंचा और वहां सिंचाई के लिए संगृहीत जल के हौज में जा गिरा। इस मुसीबत से निकलने के लिए वह खूब छटपटाया, क्योंकि वह हौज 16-17 फीट गहरा था और उसमें पांच फीट तक पानी था। ऐसे तेंदुए की दहाड़ सुनकर वहां आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर इसकी सूचना पाते ही वन्य प्राणी विभाग के सुकना रेंज के रेंज ऑफिसर कंचन बनर्जी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा वहां मजबूत लंबे जाल का एक सिरा हौज में फेंक दिया गया, जिसका दूसरा सिरा ऊपर जमीन पर एक पेड़ से बंधा हुआ था। जाल का सिरा हौज में पाते ही तेंदुआ बिल्ली की तरह जालियों में पंजे फंसा-फंसा कर चढ़ता हुआ ऊपर आया और कूद कर जंगल की ओर भाग गया।

0 comments: