Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Pages

15 Nov 2011

पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये कम हुई

Dipak Rai M.P
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में रुपये कम करने का फैसला किया है। नई कीमत आज रात बजे से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल की कीमत में 2009 के बाद पहली बार कमी की गई है। पेट्रोल की कीमत में हुई इस कमी के बाद महंगाई से त्रस्त जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। 2.25 12 तेल कंपनियों ने यह फैसला वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के कारण किया है। इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की एक तेल कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में जिस अवधि को आधार मानकर पेट्रोल का मूल्य तय किया गया था उसके मुकाबले गत तीन नवंबर को पेट्रोल की कीमत करीब 5 डालर प्रति बैरल कम थी। चूंकि पेट्रोल की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण खत्म हो चुका है, इसकी दरें वैश्विक दरों के मुताबिक घटती-बढ़ती हैं। हमारा इरादा कीमतों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का है।
नवंबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतें औसतन 115.85 डालर प्रति बैरल थीं, जबकि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में कीमतें औसतन 121.67 डालर प्रति बैरल थीं और इसी मूल्य को देखते हुए 1.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इसके अलावा, इस महीने रुपये का औसत भाव 49.20 रुपये प्रति डालर रहा जो अक्टूबर के 49.40 प्रति डालर के मुकाबले अधिक है। तेल कंपनियां पखवाड़े के औसत वैश्विक तेल मूल्यों के आधार पर पेट्रोल के दामों में फेरबदल करती हैं। सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल के मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण हटा लिया उन्होंने कहा कि सभी करों को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में कटौती 1.86 रुपये प्रति लीटर की बनती है। हालांकि, करों को ध्यान में रखते हुए यह 2 रुपये प्रति लीटर तक घट सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 3 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 1.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी। इस साल कीमतों में यह चौथी बार की गई वृद्धि थी।

0 comments: