Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Pages

12 Jul 2013

राहुल गांधी नहीं होंगे पीएम उम्मीदवार!

नई दिल्ली। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसके संकेत दिए हैं।
सिंह ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रोजेक्ट किए जा रहे नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि क्या अगला लोकसभा चुनाव पर मनमोहन सिंह दोबारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं? कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमारे यहां सरकार का प्रेसिडेंशियल फॉर्म नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले पीएम और सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं करती। कनार्टक विधानसभा चुनाव में भी हमने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। सिंह इन सवाल का जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने को लेकर इतनी संकोचि क्यों है?वह उन्हें प्रोजेक्ट क्यों नहीं कर रही?कांग्रेस का अगला पीएम प्रत्याशी कौन होगा? कांग्रेस महासचिव से जब कहा गया कि मोदी पीएम पद का उम्मीदवार बनने से एक कदम पीछे हैं तो उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए मुद्दा नहीं है। भाजपा कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। हम सिद्धांत की राजनीति करते हैं। कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती।

0 comments: